कालिंदीकुंज थाने के एसएचओ और दो कांस्टेबल आए CBI की गिरफ्त में, जानें पूरा मामला

CBI

सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि एसएचओ ने शिकायतकर्ता से मदनपुर खादर एक्सटेंशन पार्ट 3 में 132 स्क्वॉयर यार्ड के प्लॉट की बाउंड्री वॉल बना देने के बदले 500 रुपए पर स्क्वायर यार्ड के हिसाब से रिश्वत की डिमांड की थी

दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालिंदीकुंज थाने के एसएचओ भूषण कुमार आजाद, हेड कांस्टेबल राकेश यादव और कांस्टेबल दिनेश को रिश्वत के एक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप थे कि कालिंदीकुंज थाने का एसएचओ भूषण कुमार आजाद शिकायतकर्ता से हेड कांस्टेबल के जरिए 39,000 रुपए की रिश्वत डिमांड कर रहा था।

सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि एसएचओ ने शिकायतकर्ता से मदनपुर खादर एक्सटेंशन पार्ट 3 में 132 स्क्वॉयर यार्ड के प्लॉट की बाउंड्री वॉल बना देने के बदले 500 रुपए पर स्क्वायर यार्ड के हिसाब से रिश्वत की डिमांड की थी। फिर बाद में 500 से घटाकर एसएचओ ने 300 रुपए पर स्क्वायर यार्ड के हिसाब से करीब 39000 रूपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे।

सीबीआई ने जाल में फंसाया

सीबीआई ने एक जाल बिछाकर  पहले जिसने हेड कांस्टेबल की मौजूदगी में 39,000 रुपए लिए थे  उसको गिरफ्तार किया, और उसके बाद आरोपी एसएचओ को भी गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई द्वारा आरोपी एसएचओ और हेड कांस्टेबल के घर और दफ्तर में छापेमारी भी की गई है। सीबीआई  सभी को कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ भूषण कुमार आजाद, हेड कांस्टेबल राकेश यादव और कॉन्स्टेबल दिनेश को हमने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। एसएचओ कथित तौर पर हेड कांस्टेबल और अन्य व्यक्तियों के जरिए चारदीवारी के निर्माण के लिए 39,000 रुपये की डिमांड कर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़