हरियाणा में भाजपा को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत खट्टर सरकार के कई सीनियर मंत्री पीछे

shock-to-bjp-in-haryana-many-senior-ministers-of-khattar-government-including-state-president-behind
अंकित सिंह । Oct 24 2019 12:43PM

हरियाणा में 75 प्लस का लक्ष्य लेकर चलने के बावजूद बीजेपी 40 के आसपास ही सिमटती नजर आ रही है। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के लगभग सारे मंत्री शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।

आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने आ रहे हैं। सुबह 8:00 बजे से मतगणना जारी है। दोपहर तक आए रुझानों से साफ जाहिर हो रहा है कि हरियाणा में किसी भी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बन रही है। रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो जरूर है पर बहुमत से दूर नजर आ रही है।

हरियाणा में 75 प्लस का लक्ष्य लेकर चलने के बावजूद बीजेपी 40 के आसपास ही सिमटती नजर आ रही है। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के लगभग सारे मंत्री शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्ज्जर हो या फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, यहा ओपी धनखड़ हो। हां, अनिल विज रुझानों में आगे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़