बांके बिहारी मंदिर खुलवाने के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM योगी को लिखा पत्र, 19 अक्टूबर को करा दिया गया था पुनः बंद

Shrikant Sharma

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंदिर खुलवाने का अनुरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया। गौरतलब है कि करीब आठ माह बाद शनिवार को खोले गए मंदिर को 19 अक्टूबर को पुनः बंद करा दिया गया था।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बांके बिहारी मंदिर को भक्तों के दर्शनार्थ खुलवाने के लिए विधायक एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पत्र की मीडिया को जारी की गई प्रति के अनुसार शर्मा ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने और दो दिन बाद ही बंद कर दिए जाने का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही राज्य के मंदिरों को खुलवाया है। 

इसे भी पढ़ें: अभी बंद रहेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, प्रबंधक का आदेश निरस्त करने से अदालत का इनकार 

उन्होंने लिखा है कि इसी बीच वृन्दावन का बांके बिहारी मंदिर भी खुला परंतु, दो दिन बाद ही अव्यवस्थाओं के चलते इसे अप्रत्याशित रूप से बंद करा दिया गया। उन्होंने मंदिर खुलवाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। गौरतलब है कि करीब आठ माह बाद शनिवार को खोले गए मंदिर को 19 अक्टूबर को पुनः बंद करा दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़