सिद्धारमैया को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले- मैं बिल्कुल ठीक हूं

siddaramaiah-discharged-from-hospital
[email protected] । Dec 15 2019 5:30PM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। सिद्धारमैया (71) का 11 दिसंबर को एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्होंने कहा कि अगस्त, 2000 में उनकी दो रक्त शिराओं में रूकावट आ गयी थी फलस्वरूप एंजियोप्लास्टी की गयी थी एवं स्टेंट लगाया गया था।

बेंगलुरु। हाल ही में एंजियोप्लास्टी से गुजरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने यहां एक निजी अस्पताल से रविवार को छुट्टी मिलने पर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पूर्व यहां संवाददताओं से सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘अब कोई दिक्कत नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और एक सामान्य व्यक्ति की तरह मैं अपना काम कर सकता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धरमैया का CLP नेता और गुंडू राव का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

राजनीतिक गतिविधियों में लौटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक वह आराम करेंगे।सिद्धारमैया (71) का 11 दिसंबर को एंजियोप्लास्टी हुई थी। डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ अगस्त, 2000 में उनकी दो रक्त शिराओं में रूकावट आ गयी थी फलस्वरूप एंजियोप्लास्टी की गयी थी एवं स्टेंट लगाया गया था ....19 साल बाद उन दो रक्त शिराओं में एक में फिर 95 फीसद रूकावट आ गयी थी।’’

उन्होंने कहा कि परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया और नया स्टेंट लगाया गया। अस्पताल में उन्हें देखने गये मुख्यमंत्री बी एस येदियुरपा समेत अन्य नेताओं को भी धन्यवाद देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा इंसानियत के कारण हुआ और राजनीति में लोग स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर बरसे सिद्धरमैया, बोले- सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं

उनका इलाज करने वाले हृदय चिकित्सक डॉ रमेश ने कहा कि उनके शरीर के सभी जैविक मापदंड सामान्य हैं और वह ठीक हैं।उन्होंने कहा , ‘‘ हमने उन्हें टहलने की सलाह दी है। हमने उन्हें 15 दिनों तक यात्रा नहीं करने को कहा है।’’ कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धरमैया ने विधायक दल के नेता पद से पिछले सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़