मदरसों में राष्‍ट्रगान गाना हुआ अनिवार्य, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

madrasa
निधि अविनाश । Mar 25 2022 2:29PM

स्कूलों की गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड की परिक्षाओं की एग्जाम कॉपी के रिजल्ट के कारण कॉलेज खाली नहीं होंगे जिसको देखते हुए मदरसा बोर्ड की परिक्षाएं मदरसों में ही होगी। मदरसा बोर्ड की परिक्षाएं 6 प्रशनपत्रों के साथ होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्‍नपत्र होंगे।

उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब राष्‍ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इसी बीच सभी मदरसों में पढ़ाई शुरू करने से पहले अन्य दुआओं के साथ छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान गाना होगा। इसका फैसला उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरूवार को लिया है।मदरसा बोर्ड के अध्‍यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्‍यक्षता में बैठक की गई और यह बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक में मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल के पेपर 14 से लेकर 27 मई के बीच होगी।

इसे भी पढ़ें: नियाज खान ने विवेक अग्निहोत्री को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं एक IAS अधिकारी हूं, किसी डायरेक्टर से मिलने नहीं जाऊंगा

स्कूलों की गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड की परिक्षाओं की एग्जाम कॉपी के रिजल्ट के कारण कॉलेज खाली नहीं होंगे जिसको देखते हुए मदरसा बोर्ड की परिक्षाएं मदरसों में ही होगी। मदरसा बोर्ड की परिक्षाएं 6 प्रशनपत्रों के साथ होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्‍नपत्र होंगे। बोर्ड एग्जाम बिना किसी चिटिंग के हो उसको देखते हुए मदरसों में बायोमेट्रिक सिस्‍टम लगाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़