वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण ने चौथी बार पेश किया आम बजट, 90 मिनट चला भाषण

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही थी तब केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें पानी पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं हो। सीतारमण ने 90 मिनट के बजट भाषण के दौरान नौ बार पानी पिया। वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किये जाने और कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण के पास जाकर उन्हें बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: सरकार ने लॉलीपॉप बजट से देश के आम लोगों के साथ विश्वासघात किया: कांग्रेस
वित्त मंत्री ने सत्ता पक्ष की दीर्घा की दूसरी पंक्ति में खड़े होकर बजट भाषण दिया। कोविड महामारी से जुड़े प्रोटोकाल के मद्देनजर सदस्यों के लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों में बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्राय: सभी सदस्य मास्क लगाए हुए थे। लोकसभा में सदस्य हालांकि पास-पास ही बैठे थे। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल सहित कुछ सदस्यों को राज्यसभा में बैठे देखा गया। सत्तापक्ष के सदस्यों ने 87 बार मेज थपथपाकर बजट प्रस्तावों का स्वागत किया हालांकि तीन-चार मौकों पर विपक्षी सदस्यों की ओर से भी सवाल उठाते हुए टीका-टिप्पणी की गई। निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’, जय श्रीराम, हर हर महादेव’ के नारे लगाए। बजट भाषण के दौरान सदन में राहुल गांधी दूसरी कतार में अपने स्थान पर बैठे थे और उन्हें काफी समय अपने टैबलेट और मोबाइल का उपयोग करते देखा गया। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने घोषणा की तब तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय को यह कहते सुना गया कि ‘इससे गुजरात को फायदा होगा।’’ वहीं द्रमुक नेता दयानिधि मारन ने कहा कि यह गुजरात के लिये अच्छा है।
इसे भी पढ़ें: Budget 2022 । पीएम मोदी बोले, आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील है यह बजट
दायनिधि मारप और सौगत राय ने उस समय राज्यों के लिये और आवंटन की मांग की जब वित्त मंत्री ने बताया कि जनवरी 2022 में 1.40 लाख करोड़ रूपये की राशि जीएसटी के रूप में एकत्र की गई। कांग्रेस सदस्यों ने एयर इंडिया की रणनीतिक ब्रिकी तथा एलआईसी के आईपीओ की योजना के उल्लेख का विरोध किया। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही थी तब केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें पानी पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं हो। सीतारमण ने 90 मिनट के बजट भाषण के दौरान नौ बार पानी पिया। वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किये जाने और कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण के पास जाकर उन्हें बधाई दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं एवं सदस्यों के पास जाकर उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री को तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, आरएसपी के एन के प्रेम चंद्रन, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला आदि से बातचीत करते देखा गया।
अन्य न्यूज़











