छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंपा गया : Himanta Vishwa Sharma

Himanta Vishwa Sharma
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Dec 7 2024 4:22PM

हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर वापस भेज दिया गया।’’ असम पुलिस के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर वापस भेज दिया गया।’’ असम पुलिस के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।” पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद दीदारुल इस्लाम, संतू खान, इस्माइल हुसैन राहत, साकिब हुसैन, शाति अख्तर और मीम शेख के रूप में हुई।

शर्मा ने कहा, “उन सभी को वापस (बांग्लादेश) भेज दिया गया है।” मुख्यमंत्री ने हालांकि, यह नहीं बताया कि घुसपैठियों को भारत-बांग्लादेश सीमा के किस सेक्टर से पकड़ा गया था। इस वर्ष अगस्त में बांग्लादेश में अशांति फैलने के बाद से अब तक लगभग 167 लोगों को घुसपैठ करने के लिए पकड़ा गया और वापस भेज दिया गया। बांग्लादेश में अशांति फैलने के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर-पूर्व में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़