तेलंगाना में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

accident

वारंगल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वारंगल (तेलंगाना),  तेलंगाना के मुलुगु जिले में शनिवार को एक वैन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब जिले के इंचेरला गांव में एक तेज रफ्तार वैन ने खड़े ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

वारंगल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऑटो रिक्शा चालक को छोड़कर बाकी सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और वे जिले की एक दरगाह से लौट रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़