राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 574 नये मामले

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जयपुर में दो, हनुमानगढ़, कोटा, अजमेर व उदयपुर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 503 हो गई है।
उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 172 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27,अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर व पाली में 15-15 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक तक राज्य में संक्रमण के 574 नये मामले सामने आये।Rajasthan reports 574 new #COVID19 positive cases and 6 deaths today, taking the total number of positive case and deaths to 23,748 and 503, respectively: State Health Department pic.twitter.com/U7WTUSoH9K
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इसे भी पढ़ें: गहलोत के आरोपों पर बोले सतीश पूनियां, हम तो कांग्रेस के खेल में दर्शक भर है
इनमें बीकानेर में 105, जोधपुर में 81, जयपुर में 53, जालौर व अलवर में 45-45, उदयपुर में 36, बाड़मेर में 30, नागौर में 28, भरतपुर में 24, पाली में 23, सिरोही में 18नये मामले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़











