JNU में PM Modi के खिलाफ नारे, BJP का तीखा हमला- ये भारत विरोधी Urban Naxal Gang

Shehzad Poonawala
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2026 3:34PM

जेएनयू में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कथित नारेबाजी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों को "भारत विरोधी शहरी नक्सली गिरोह" बताया। यह घटनाक्रम उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद हुआ, जिसे भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित नारेबाजी की कड़ी निंदा की। नारों की निंदा करते हुए उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों को "भारत विरोधी शहरी नक्सली गिरोह" बताया और आरोप लगाया कि वे उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे व्यक्तियों और उनके वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: Corruption, वंशवाद से Hindu-विरोध तक, Amit Shah के 5 बड़े आरोपों से घिरी DMK सरकार

पूनावाला ने एएनआई से कहा कि इससे पता चलता है कि वे भारत विरोधी शहरी नक्सली गिरोह हैं जो हमेशा उमर और शरजील जैसे लोगों और उनके वोट बैंक को राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर रखते हैं... चाहे कांग्रेस हो, वामपंथी हों या जेएनयू में उनका संगठन, वे हमेशा भारत विरोधी तत्वों के साथ खड़े रहते हैं। पूनावाला के अलावा, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने भी सोमवार को जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ हुई नारेबाजी की आलोचना करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।

सूद ने पत्रकारों से कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस तरह की नारेबाजी दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है... शरजील इमाम ने पूर्वोत्तर भारत को अलग करने के लिए चिकन नेक कॉरिडोर को काटने की बात कही थी। उमर खालिद ने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगाए... मैं इसे राजद्रोह मानता हूं। ये टिप्पणियां सोमवार को जेएनयू के छात्रों के एक समूह द्वारा परिसर में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाने के बाद आईं। ये नारे सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद लगाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: किंगमेकर नहीं, King बनेंगे Thalapathy Vijay? CM पद की शर्त से तमिलनाडु की सियासत में हलचल

इन घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए, एबीवीपी की जेएनयू इकाई के उपाध्यक्ष मनीष चौधरी ने दावा किया कि परिसर में नारे लगाए गए थे और कहा कि इस तरह की नारेबाजी आम हो गई है। उन्होंने कहा कि कल जेएनयू में नारे लगाए गए। जेएनयू में इस तरह की नारेबाजी अब आम बात हो गई है। एबीवीपी-आरएसएस के करोड़ों कार्यकर्ता हैं। क्या वे करोड़ों कार्यकर्ताओं के करोड़ों गड्ढों को खोदने की बात कर रहे हैं? हम उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़