दिल्ली में सात महीने बाद खुले सिनेमाघर, केदारनाथ, थप्पड़ जैसी पुरानी फिल्में देखने गए कुछ ही दर्शक

cinema hall

इस सप्ताह कोई नयी फिल्म रिलीज नहीं होने से सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘तान्हाजी’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘मलंग’, ‘वार’ और ‘थप्पड़’ जैसी पुरानी हिट फिल्में रिलीज हुईं।

नयी दिल्ली। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण करीब सात महीने बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को खुले राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर सिनेमाघर पहले दिन पहले शो पर अपने दर्शकों के लिए तरसते रहे। कुछ सिनेमाघरों ने अपने पहले शो में अपने कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं और उनके परिवारों को बुलाया था। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे, जानिए इसके पीछे की वजह 

इस सप्ताह कोई नयी फिल्म रिलीज नहीं होने से सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘तान्हाजी’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘मलंग’, ‘वार’ और ‘थप्पड़’ जैसी पुरानी हिट फिल्में रिलीज हुईं। पीवीआर नारायणा ने अपने पहले शो में डॉक्टरों और सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों सहित 40 कोरोना योद्धाओं के लिए तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ की स्क्रीनिंग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़