स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा- वोट के लिए करती है ओछी राजनीति

उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल व रॉबर्ट वाड्रा मोदी सरकार की लोकप्रियता से तिलमिलाए हुए हैं।
बलिया (उप्र)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह ओछी राजनीति करती है। स्मृति ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा न्यायालय तक पहुंच गए हैं। वह बहुत जल्द कारागार में भी पहुंच जायेंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल व रॉबर्ट वाड्रा मोदी सरकार की लोकप्रियता से तिलमिलाए हुए हैं। स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मासूम बच्चों से मोदी को गालियां दिलवाती हैं। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में एक बार आने वाले फिर इटली जायेंगे।
अन्य न्यूज़












