Rahul Gandhi पर स्मृति ईरानी का तंज, वह वायनाड में रहते हैं तो इसका भी हाल अमेठी जैसा होगा

Smriti Irani
ANI
अंकित सिंह । May 23 2023 4:08PM

राहुल पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी वंशज अमेठी सीट उनसे हार गए थे और उन्होंने वायनाड के विकास के लिए काम नहीं किया। अपने तंज भरे बयान में उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जो आज वायनाड के सांसद हैं उनको उत्तर प्रदेश से मैंने ही रवाना किया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रही हैं। एक बार फिर से उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने केरल से राहुल गांधी पर प्रहार किया है। राहुल पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी वंशज अमेठी सीट उनसे हार गए थे और उन्होंने वायनाड के विकास के लिए काम नहीं किया। अपने तंज भरे बयान में उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जो आज वायनाड के सांसद हैं उनको उत्तर प्रदेश से मैंने ही रवाना किया था। जब वे अमेठी के सांसद थे तब 80% लोगों के पास बिजली नहीं थी।...वे यहां रहेंगे तो इसका हाल भी वैसा ही होगा जैसे उन्होंने अमेठी में किया था। वे यहां ना रहें इसकी व्यवस्था आप सबको करनी है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर जमकर बरसी स्‍मृति ईरानी, कहा- अगर वो वायनाड में रहे तो वही होगा जो अमेठी में हुआ था

दरअसल, स्मृति ईरानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय मजदूर संघ के राज्य महिला अधिवेशन को संबोधित कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जब वह अमेठी से सांसद थे, तब वहां 80 प्रतिशत लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं था, जिलाधिकारी कार्यालय नहीं था, दमकल केंद्र नहीं था, कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था, कोई केंद्रीय विद्यालय या सैनिक स्कूल नहीं था और जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर या एक्स-रे मशीन नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि गांधी के जाने के बाद वहां ये सारी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा संभव हुआ। इसलिए, अगर वह वायनाड में रहते हैं, तो इसका भी वही हश्र होगा जो अमेठी का हुआ। इसलिए, आप (लोगों) को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह यहां नहीं रहें।

इसे भी पढ़ें: शिवकुमार के जगह-जगह हनुमान मंदिर बनाने वाले वादे पर स्मृति ईरानी का तंज, प्रियंका वाड्रा से पूछा है?

आपको बता दें कि आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने से पहले गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे। ईरानी ने कहा कि वह जहां भी रहती हैं, चाहे दिल्ली में हों या अमेठी में, उन्हें वायनाड की बहुत चिंता रहती है, इसलिए वहां की 250 आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ियों में बदलने का फैसला किया है। सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंगनवाड़ी छह सेवाएं- पूरक पोषण, प्री-स्कूल गैर-औपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं सभी पात्र लाभार्थियों को प्रदान करती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़