तो उद्धव और राज ठाकरे आएंगे एक साथ! MNS नेता ने आदित्य ठाकरे को दिया ये सुझाव

Aditya Thackeray
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2025 12:18PM

महाजन ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) में "उचित" कद के किसी नेता को संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी जूनियर नेता को बातचीत के लिए भेजा जाता है, तो राज ठाकरे भी किसी जूनियर पदाधिकारी को भेजेंगे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता प्रकाश महाजन ने कहा है कि अगर शिवसेना (यूबीटी) दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर वाकई गंभीर है, तो उसके नेता आदित्य ठाकरे को आगे आकर राज ठाकरे से मिलना चाहिए। महाजन ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) में "उचित" कद के किसी नेता को संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी जूनियर नेता को बातचीत के लिए भेजा जाता है, तो राज ठाकरे भी किसी जूनियर पदाधिकारी को भेजेंगे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra की राजनीति में दिखेगा अब तक का सबसे अलग 'भाई' चारा, BMC चुनाव में साथ आएंगे उद्धव-ओवैसी?

उन्होंने कहा कि अगर वाकई गठबंधन होना है, तो आदित्य ठाकरे को आगे आकर राज साहब के विचारों को समझना चाहिए। अगर आदित्य ठाकरे बातचीत के लिए जाते हैं, तो दोनों पक्ष गंभीरता को समझेंगे। मराठी लोगों में एक साथ आने की भावना आम है।" पूर्व राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संभावित सुलह के बारे में अटकलों को हवा दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे "मामूली मुद्दों" को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक तक अलग रहने के बाद हाथ मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या एक साथ आएंगे शरद और अजित पवार? NCP के दोनों गुटों के विलय की अटकलों पर आया बड़ा बयान

जबकि मनसे प्रमुख ने कहा है कि मराठी मानुस (मराठी भाषी लोगों) के हितों में एकजुट होना मुश्किल नहीं है, उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मामूली झगड़े को अलग रखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को शामिल न किया जाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़