भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लिए सामाजिक समरसता जरूरी : आरएसएस पदाधिकारी

RSS
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

राम लाल ने कहा कि ऐसा प्रयास अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किया गया था जब 22 जनवरी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को देश में सामाजिक सद्भाव की वकालत की और कहा कि भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लिए यह आवश्यक है।

हिंदी में लिखी गई पुस्तक ‘भारतीय मुसलमान: एकता का आधार’ के विमोचन के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस संपर्क प्रमुख राम लाल ने कहा कि अतीत में समाज में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच ‘‘भ्रम और झगड़ा’’ पैदा करने का प्रयास किया गया था, लेकिन अब एक ‘‘अच्छा माहौल’’ बन रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है। दुनिया को लगता है कि ये 10 साल में हो जाएगा। ऐसा जरूर हो सकता है, लेकिन इसके लिए भारत को नेतृत्व करने में सक्षम बनना होगा जिसके लिए मुझे और आपको प्रयास करने होंगे।’’

आरएसएस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हमें एक रुख अपनाना होगा। अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए हमें सभी को एक साथ लाना होगा।’’ राम लाल ने कहा कि ऐसा प्रयास अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किया गया था जब 22 जनवरी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़