पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगाट, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि, रो-रो कर हुआ बुरा हाल

sonali phogat
ANI
निधि अविनाश । Aug 26 2022 5:19PM

सोनाली फोगाट के शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर लाया गया था। वहां कई कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे। सोनाली के परिजन पहले सुबह 7 बजे गोवा से दिल्ली पहुंचे फिर 7;30 बजे एयर एंबुलेंस से शव को दिल्ली लाया गया।

भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में किया गया।सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान सोनाली के परिजनों के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं कुलदीप बिश्नोई भी श्मशान घाट पहुंचे और बताया कि उनकी बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। बेटी को बहुत गहरा सदमा लगा है।

इसे भी पढ़ें: रोजगार मांगने पर लाठी खाने वाले युवा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, दे डाला ये सुझाव

बता दें कि छोटी सी उम्र में ही यशोधरा के पिता की मौत हो गई थी और ऐसे में उनकी मां का भी इस दुनिया को छोड़ कर चले जाना एक बेटी के लिए काफी दुखद समय है। यशोधरा ने सोनाली के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और पूरे अंतिम यात्रा तक वह अपनी मां के साथ रही। श्मशान पहुंचकर उन्होंने अपनी मां को मुखाग्नि दी। 

मां के शव को देखकर फूट-फूट कर रोई यशोधरा

मां के शव को देखकर बेटी  फूट-फूट कर रोने लगी और बोली कि ' मां कुछ बोलो ना, मैं अब किससे बात करूंगी'। सोनाली फोगाट के शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर लाया गया था। वहां कई कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे। सोनाली के परिजन पहले सुबह 7 बजे गोवा से दिल्ली पहुंचे फिर 7;30 बजे एयर एंबुलेंस से शव को दिल्ली लाया गया। सोनाली के शव को स्पेशल डीप फ्रीजर सुविधा युक्त एंबुलेंस में डाला गया गया और दिल्ली से हिसार पहुंचाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़