South Korean व्यक्ति की भारतीय महिला मित्र ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युह को मणिपुर की मूल निवासी एवं करीब 20-वर्षीय लुंजेना पामई अस्पताल लेकर आई थी, जो काफी समय से उसके साथ सहजीवन (लिव-इन रिलेशनशिप) में रह रही थी।

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की कथित तौर पर ‘सहजीवन’ में रह रही भारतीय महिला ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस थाना को जिम्स (राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में लाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दक्षिण कोरियाई नागरिक 47&वर्षीय डक ही युह के रूप में हुई है, जो गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 150 स्थित एटीएस पायस हाइडअवेज में रह रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युह को मणिपुर की मूल निवासी एवं करीब 20-वर्षीय लुंजेना पामई अस्पताल लेकर आई थी, जो काफी समय से उसके साथ सहजीवन (लिव-इन रिलेशनशिप) में रह रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने कथित तौर पर चाकू से पुरुष पर हमला किया।’’ अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़