Southern Railway 2030 तक चेन्नई, कोयंबटूर और कोच्चि में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा: Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw
ANI

दक्षिण रेलवे ने मंत्री के हवाले से कहा, “हम विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनल्स का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्रीय और संचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं ताकि बढ़ती जरूरतोंको पूरा किया जा सके और भीड़-भाड़ को कम किया जा सके।

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि दक्षिणी रेलवे 2030 तक चेन्नई और कोयंबटूर (तमिलनाडु) तथा एर्नाकुलम (कोच्चि, केरल) में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा, ताकि बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सके।

उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिएचेन्नई, कोयंबटूर और एर्नाकुलम (कोच्चि) समेत दक्षिणी रेलवे के प्रमुख केंद्रों के कोचिंग टर्मिनलों के लिए समग्र उन्नयन की घोषणा की।

क्षिण रेलवे ने मंत्री के हवाले से कहा, “हम विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनल्स का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्रीय और संचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं ताकि बढ़ती जरूरतोंको पूरा किया जा सके और भीड़-भाड़ को कम किया जा सके। यह कदम हमारे रेलवे नेटवर्क को उन्नत बनाएगा और देशभर में कनेक्टिविटी को सुधारने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़