सपा और राजद को BJP ने बताया नमाजीवाद पार्टी, सुधांशु त्रिवेदी बोले- संविधान को कूडे़दान में नहीं फेंकने देंगे

Sudhanshu Trivedi
ANI
अंकित सिंह । Jun 30 2025 12:02PM

भाजपा नेता ने कहा कि अभी हाल ही में हमने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे दुर्दांत काले अध्याय आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण किए। लेकिन बड़े दुख की बात है, पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और संविधान के सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्र हुए थे।

भाजपा ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर रविवार को पटना में वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए गए विवादास्पद बयान के लिए हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी समाजवाद से ज्यादा नमाजवाद को बढ़ावा देने में दिलचस्पी रखती है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजद, समाजवादी पार्टी आदि जैसी पार्टियां, जो समाजवाद का चोला ओढ़े हुए हैं, गरीब और उत्पीड़ित मुसलमानों के अधिकारों के लिए खड़ी नहीं हो रही हैं। इसलिए राजद और सपा के समाजवाद को कतई समाजवाद नहीं कहा जा सकता। अगर इसे नमाजवाद कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के जितने भी ‘इंजन’ हैं, सब ‘ईंधन’ के जुगाड़ में लगे हुए : अखिलेश यादव

भाजपा नेता ने कहा कि अभी हाल ही में हमने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे दुर्दांत काले अध्याय आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण किए।  लेकिन बड़े दुख की बात है, पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और संविधान के सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्र हुए थे। वहां कल एक ऐसी रैली हुई, जिसमें इंडी गठबंधन के सहयोगी बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने ​कहा कि संसद के कानून को (वक्फ बोर्ड कानून) कूड़ेदान में फेंक देंगे। जबकि यह कानून (वक्फ बोर्ड कानून) दोनों सदनों से पारित है और कोर्ट में विचाराधीन है। इसका अर्थ ये हुआ कि न संसद का सम्मान न न्यायपालिका का सम्मान।

सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि वोट बैंक की चाहत में इंडी गठबंधन के सहयोगी तेजस्वी यादव द्वारा जो कुछ बोला गया है, उससे साफ है कि ये संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूँ कि कुरान में ‘वक्फ’ जैसा कोई शब्द नहीं है। यह मुल्लाओं और मौलवियों द्वारा बनाया गया शब्द है। इस्लाम आपको खर्च करना, देना सिखाता है, न कि रखना या जमा करना। और फिर भी, आप कहते हैं, “संग्रह करो”? यह बाबा साहब के संविधान का मज़ाक उड़ाने के अलावा और कुछ नहीं है, इसे धर्मनिरपेक्ष दस्तावेज़ से मौलवियों की स्क्रिप्ट में बदलने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि ये समाजवादी अल्पसंख्यकों की भी परवाह नहीं करते। मुल्ला-मौलवियों के आगे सिर झुकाकर ये 'समाजवाद' को 'नमाजवाद' में बदलना चाहते हैं। 'पक्के नमाजवादी हैं, आरजेडी हो या कांग्रेस, कठमुल्ला वोटो की प्यास में कितनी तड़प है।' मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि दो विकल्प हैं। एक तरफ इंडी गठबंधन, जो सत्ता में आने पर पिछले दरवाजे से शरिया लागू करने की कोशिश करेगा और दूसरी तरफ हमारी सरकार, जो बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा राज में भाजपा जैसा ही खाद का हाल: अखिलेश यादव

विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे कभी सत्ता में आए तो यह संभव नहीं है, लेकिन वे बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कूड़ेदान में फेंक देंगे और शरिया कानून लागू करेंगे। यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है। अतिशयोक्ति नहीं। याद रखें, भारत में सरकार ने केवल एक बार 400 सीटें पार की हैं - 1985 में। और फिर क्या हुआ? शाहबानो मामले को देखें। उस 400 से ज़्यादा की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को कुचल दिया और शरिया कानून को संविधान से ऊपर रख दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़