भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण ना करें सपा-बसपा-कांग्रेस: श्रीकांत शर्मा

sp-bsp-and-congress-do-not-politicize-corruption-says-shrikant-sharma
[email protected] । Jan 8 2019 9:33AM

सपा-बसपा-कांग्रेस को ''भ्रष्टाचार का काकटेल'' बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, उनका स्पष्टीकरण देश और प्रदेश की जनता को देना चाहिए।

लखनउ। उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज सपा, बसपा और कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि वे 'भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण' नहीं करें। शर्मा ने सीबीआई द्वारा खनन घोटाले के सिलसिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पूछताछ की संभावनाओं को लेकर आयी खबरों पर बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए 'भाषा' से कहा, 'उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इसमें जांच शुरू हुई है इसलिए एजेंसियों को सहयोग करें। भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण ना करें।' 

यह भी पढ़ें: सपा-बसपा से गठबंधन नहीं करना कांग्रेस के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा

सपा-बसपा-कांग्रेस को 'भ्रष्टाचार का काकटेल' बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, उनका स्पष्टीकरण देश और प्रदेश की जनता को देना चाहिए। आर्थिक रूप से पिछडे़ सामान्य वर्ग के लोगों को दस फीसदी आरक्षण के कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद को संकल्पित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़