UP Election 2022 । इतनी संपत्ति के मालिक हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रखते हैं 76 हजार का मोबाइल

Akhilesh Yadav
अंकित सिंह । Jan 31 2022 10:49PM

अखिलेश यादव के हलफनामे के अनुसार, उनके (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपये से अधिक है। डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती), 127.75 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 59,76,687 रुपये है। सपा प्रमुख पति-पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकऱ नामांकन का दौर जारी है। आज इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मैनपुरी की करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। अखिलेश के खिलाफ भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनावी मौदान में उतारा है। बघेल ने भी आज ही अपना नामांकन दाखिल किया है। अपने नामांकन में दोनों नेताओं ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। सबसे पहले बात अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की संपत्ति के बारे में आपको बताते हैं। अखिलेश यादव के पास 76,015 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पास कोई हथियार नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के खिलाफ नामांकन भरने के बाद बोले एसपी बघेल, हल्के में ना आंके, वोट की चोट को अच्छे-अच्छे नहीं झेल पाएं

अखिलेश यादव के हलफनामे के अनुसार, उनके (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपये से अधिक है। डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती), 127.75 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 59,76,687 रुपये है। सपा प्रमुख पति-पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है। अखिलेश यादव की कुल चल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि डिंपल की 4.76 करोड़ रुपये से अधिक है। अखिलेश, डिंपल और अदिति की चल संपत्ति 13.30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। उनकी कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपये से अधिक है। सपा प्रमुख पर 28.97 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । टिकट पर नहीं बन पाई बात, अखिलेश से नाराज यादव परिवार का यंग ब्रिगेड !

एसपी सिंह बघेल की संपत्ति

भाजपा से अखिलेश के प्रतिद्वंद्वी एसपी सिंह बघेल के पास उनके (और उनकी पत्नी मधु और बेटा पार्थ) की 8.75 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी बघेल (और उनकी पत्नी और बेटे) की कुल चल संपत्ति 84 लाख रुपये से अधिक है। इसमें बघेल के 45.94 लाख रुपये से अधिक, मधु सिंह बघेल (पत्नी) के 25.91 लाख रुपये से अधिक और पार्थ सिंह बघेल (पुत्र) के 12.14 लाख रुपये से अधिक शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री की कुल अचल संपत्ति 7.91 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें बघेल के 1.85 करोड़ रुपये से अधिक, मधु के 5.99 करोड़ रुपये से अधिक और पार्थ के 7.70 लाख रुपये से अधिक शामिल हैं। बघेल के पास लाइसेंसी राइफल और रिवॉल्वर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़