वाराणसी में परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में भगदड़, 19 मरे

[email protected] । Oct 15 2016 5:15PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज बाबा जयगुरुदेव संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गयी।

चंदौली-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज बाबा जयगुरुदेव संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग घायल हो गये। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने यहां बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी वी.बी. सिंह ने हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि की और बताया कि इनमें 15 महिलाएं और चार पुरुष हैं। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ट्वीट’ करके इस हादसे पर दुख जाहिर किया और सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में भगदड़ में मारे गए व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है।

इस बीच, जयगुरुदेव संस्थान के मीडिया प्रभारी राज बहादुर ने बताया कि राजघाट पुल पर पदयात्री जा रहे थे। बीच में पुलिस ने भीड़ को वापस भेजना शुरू किया, दूसरी तरफ से भी लोग आ रहे थे। इसी बीच पुल टूटने की अफवाह फैल गयी, जिससे भगदड़ मची। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के लिये प्रशासन की चूक जिम्मेदार थी।

इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने लखनऊ में बताया कि राजघाट पुल काफी संकरा है और गर्मी और घुटन की वजह से पुल पर एक व्यक्ति की मौत के बाद भगदड़ मची थी, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि बाबा जयगुरुदेव संस्थान ने जितनी भीड़ का अनुमान लगाकर आयोजन की अनुमति ली थी, उससे कई गुना ज्यादा भीड़ एकत्र हो गयी थी। बहरहाल, मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और बचाव कार्य चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़