अंकुर कार्यक्रम के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित

Ankur program
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 8 2021 9:37PM

अंकुर कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, नियम एवं निर्देश निर्माण, विशेषज्ञ परामर्श और मार्गदर्शन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गयी है। कार्यपालन संचालक, एप्को समिति के सदस्य सचिव एवं संयोजक होंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान के क्रियान्वयन के लिए पर्यावरण विभाग को नोडल विभाग और पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल को नोडल एजेंसी बनाया है। अंकुर कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, नियम एवं निर्देश निर्माण, विशेषज्ञ परामर्श और मार्गदर्शन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गयी है। कार्यपालन संचालक, एप्को समिति के सदस्य सचिव  एवं संयोजक होंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अंतर्राज्यीय बस सेवा का संचालन 15 जून तक रहेगा स्थगित

समिति में पर्यावरण, किसान कल्याण एवं कृषि, वन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सदस्य होंगे। सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य संरक्षक पी.सी. दुबे, सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य सरंक्षक व सदस्य सचिव जैव विविधता बोर्ड श्रीनिवास मूर्ति समिति के सदस्य होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़