राज्य के सांसद एमपी-लैड की राशि स्वास्थ्य संरचना पर खर्च करें :तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि राज्य के सभी सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि का उपयोग प्रदेश की स्वास्थ्य संरचना पर करने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करें।

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि राज्य के सभी सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि का उपयोग प्रदेश की स्वास्थ्य संरचना पर करने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करें। राज्य सरकार द्वारा सभी विधायकों को मिलने वाली राशि का उपयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने का फैसला लिए जाने के बाद तेजस्वी ने पत्र में कहा है, ‘‘सरकार के इस निर्णय से पहले ही हमलोगों ने स्वेच्छा से अपनी अनुमान्य राशि से अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित पीएचसी एवं एपीएचसी में कोविड-19 मरीजों के समुचित ईलाज के लिए विभिन्‍न प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं तथा आवश्यक मेडिकल उपकरण इत्यादि की खरीद के वास्ते अपनी अनुसंशा भेज चुके हैं।’’

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने बंगाल सरकार से हिंसा पर मांगी रिपोर्ट, रिपोर्ट नहीं भेजी तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा

राजद नेता ने कहा, ‘‘हमने अपने पार्टी कार्यालय एवं आवास को पृथक-वास केन्द्र बनाने की भी पेशकश की है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान 2020 में भी बिहार विधानमंडल के सभी सदस्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से सैकड़ों करोड़ रुपये की राशि सरकार द्वारा ली गई थी लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हुआ, लेकिन हम चाहते हैं कि इसबार धन का उचित उपयोग हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़