सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी, उपद्रवियों ने आग भी लगाई, कांग्रेस नेता ने कहा- ये हिंदुत्व नहीं हो सकता?

Salman Khurshid
अभिनय आकाश । Nov 15 2021 6:37PM

सलमान खुर्शीद ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है। क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता?

अयोध्या पर किताब लिखकर इन दिनों विवादों में रहने के बाद अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खुर्शीद ने घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर है। सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ की तस्वीरें खुद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की हैं। तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या ये हिंदुत्व हो सकता है? 

ये हिंदुत्व हो सकता है? 

सलमान खुर्शीद ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है। क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता? वहीं पूरे मामले पर डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने कहा कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 अयोध्या पर किताब लिखने के बाद विरोध

सलमान खुर्शीद की ओर से अयोध्या नाम की किताब लिखी गई थी जिसमें बाबरी विध्वंस के बाद कैबिनेट की  बैठक में क्या हुआ था इसका जिक्र किया गया। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे। यहां तक की उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से भी कर दी थी। जिसको लेकर खूब विवाद भी हुआ था। बीजेपी ने आक्रमक रूप से कांग्रेस पार्टी और खुर्शीद को आंतकी संगठन से हिंदुत्व की तुलना किए जाने पर निशाने पर लया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़