चिकिस्ता शिक्षा मंत्री के बंगले के बार छात्रों ने किया प्रदर्शन,जल्द परीक्षा करवाने की उठाई मांग

Vishwas saarang
सुयश भट्ट । Aug 10 2021 3:35PM

छात्रों ने जल्दी परीक्षा कराए जाए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना था कि वे जनरल प्रमोशन नहीं चाहते, उन्हें परीक्षा देना है, ताकि उनकी पढ़ाई सार्थक हो सके।

भोपाल। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र 2 सालों से परीक्षा होने का इंतजार कर रहे है। छात्र-छात्राएं मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने जल्दी परीक्षा कराए जाए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना था कि वे जनरल प्रमोशन नहीं चाहते, उन्हें परीक्षा देना है, ताकि उनकी पढ़ाई सार्थक हो सके।

इसे भी पढ़ें:15 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश की जेलों से रिहा किए जाएंगे 399 बंदी:- मंत्री नरोत्तम मिश्रा 

आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि प्रवीण पैरामेडिकल कॉलेजों में अध्ययरत छात्रों ने वर्ष 2019 में एडमिशन लिया था। और कुछ महीने बाद से ही कोरोना महामारी के कारण संबद्ध विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं की गई।

2 साल बीत जाने के बाद भी हम सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में परीक्षा की तिथि घोषित भी गई थी, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हुई है। दरअसल 18 मई को यूनिवर्सिटी ने आगामी आदेश तक रद्द करने के निर्देश दिए थे। परीक्षा की स्थिति साफ नहीं होने के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 'नो वैक्सीन नो एंट्री' नियम के साथ शुरू हुआ 4 दिवसीय मानसून सत्र 

दरअसल पैरामेडिकल छात्रों ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, और मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति को ऑनलाइन ज्ञापन भेजा गया। उनका कहना था कि उन्होंने 2019 में एडमिशन लिया था। उसके बाद से न तो अब तक कोई परीक्षा नहीं हुई और न ही ही जनरल प्रमोशन ही मिला। 2019 में फर्स्ट ईयर वाले स्टूडेंट्स 2021 में भी फर्स्ट ईयर में ही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़