सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी को लिखा पत्र, JEE और NEET परीक्षा रद्द करने की मांग की

सुब्रमण्यम स्वामी

सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जेईई (मुख्य) अप्रैल और एनईईटी-अंतर स्नातक परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित करने की अपील वाली याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है।

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि कोविड-19 के मद्देनजर NEET और JEE जैसी परीक्षाएं दीपावली के बाद आयोजित करायी जाएं। एक ट्वीट में स्वामी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है और इस विषय पर प्रधानमंत्री को आग्रहपूर्ण पत्र लिखा है। स्वामी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ युवाओं में व्यापक तौर पर निराशा है क्योंकि यह परीक्षा उनके लिए आर या पार की लड़ाई है तथा इसके लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार होना होगा।’’ उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि महामारी के बीच इन परीक्षाओं के आयोजन के लिएजरूरी ढांचा देश में नहीं है। जेईई (मुख्य) परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच और जेईई (एडवांस) 27 सितंबर को आयोजित होनी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 13 सितंबर को आयोजित होगी। सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जेईई (मुख्य) अप्रैल और एनईईटी-अंतर स्नातक परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित करने की अपील वाली याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है। उन्होंने इस ओर संकेत दिया कि उनके विचार से परीक्षाओं के आयोजन से ‘आत्महत्याएं हो सकती हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़