द हिंदू प्रकाशन समूह के अगले संपादक होंगे सुरेश नमबाथ

suresh-nambath-appointed-as-the-next-editor-of-the-hindu
[email protected] । Oct 22 2018 6:18PM

‘द हिंदू प्रकाशन समूह’ के निदेशक मण्डल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नमबाथ को ‘द हिंदू’ अखबार का संपादक नियुक्त किया गया है।

नयी दिल्ली। ‘द हिंदू प्रकाशन समूह’ के निदेशक मण्डल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नमबाथ को ‘द हिंदू’ अखबार का संपादक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अगले साल एक मार्च से प्रभावी होगी। समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नमबाथ मुकुंद पद्मनाभन की जगह लेंगे जो मार्च, 2016 से इस प्रतिष्ठित अखबार के संपादक के रूप में काम कर रहे हैं।

बयान के मुताबिक समूह के निदेशकों ने सर्वसम्मति से नमबाथ (51) को शीर्ष पद पर नियुक्त करने का फैसला किया। वह पिछले 22 साल से अखबार में काम कर रहे हैं। बयान में कहा गया, ‘पिछले 22 सालों से नामबथ एक प्रभावशाली अखबार लाने से जुड़े विभिन्न पहलुओं में शामिल रहे हैं। वह अखबार जो अब 140 साल पुराना है। उन्होंने खबरों और साथ ही संपादकीय एवं विचार पक्षों को लेकर समन्वय एवं नेतृत्व संबंधी भूमिका निभायी।’

नमबाथ अक्टूबर, 1996 में अखबार का हिस्सा बने थे। उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति कवर करने वाले प्रधान संवाददाता के रूप में ‘द हिंदू्’ में काम करना शुरू किया। वह जुलाई, 2006 और फरवरी, 2012 के बीच अखबार के तमिलनाडु ब्यूरो प्रमुख थे। उन्हें मार्च, 2014 में वरिष्ठ सहायक संपादक और समन्वय संपादक के रूप में पदोन्नत किया गया। वह अक्टूबर, 2015 से द हिंदू के राष्ट्रीय संपादक के रूप में काम कर रहे हैं और संपादक की अनुपस्थिति में उनकी जगह काम कर रहे थे।

समूह ने कहा, ‘द हिंदू प्रकाशन समूह के निदेशकों का बोर्ड नमबाथ की नेतृत्व क्षमताओं खासकर उनकी ईमानदारी, तीक्ष्ण राजनीतिक नजरिये और बहुपक्षीय पत्रकारीय अनुभव को ध्यान में रखते हुए मानता है कि वह द हिंदू को संपादकीय रूप से एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिहाज से सबसे उपयुक्त हैं। बोर्ड नमबाथ को शुभकामनाएं देता है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़