बिहार : किशनगंज में इंजीनियर संजय राय के घर पर निगरानी विभाग का छापा, करोड़ों रुपये और गहने बरामद

Surveillance
ANI
रेनू तिवारी । Aug 27 2022 1:25PM

बिहार में इन समय छापेमारी का सिलसिला जारी हैं। एकबार निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है आय से अधिक संपत्ति मामले में किशनगंज में आरइओ वन के कार्यपालक अभियंता संजय राय के घर पर 3 करोड़ नगद और बहुत से गहने बरामद किए गये हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला हैं।

बिहार में इन समय छापेमारी का सिलसिला जारी हैं। एकबार निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है आय से अधिक संपत्ति मामले में किशनगंज में आरइओ वन के कार्यपालक अभियंता संजय राय के घर पर 3 करोड़ नगद और बहुत से गहने बरामद किए गये हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला हैं। फिलहाल पुलिस बल की तैनाती के बीच छापेमारी जारी हैं। 

इसे भी पढ़ें: BWF: सात्विक-चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में नीतीश सरकार को जिस दिन अपना अपना बहुमत बहुमत साबित करना था उसी दिन शक्ति परीक्षण से पहले ही बिहार में राजद की मुश्किलें बढ़ गयी थी। राजद एमएलसी सुनील सिंह के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। सुनील सिंह के पटना आवास पर यह छापा पड़ा था।

सुनील सिंह को लालू यादव का बेहद करीबी माना जाता है। दूसरी और सुनील सिंह के परिवार का दावा है कि उनके घर में कुछ भी नहीं मिलेगा। फिलहाल यह छापेमारी जारी है। सुनील सिंह ने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़