वांग से बातचीत और एससीओ बैठक के लिए चीन पहुंचीं सुषमा स्वराज

Sushma Swaraj arrived in China for talks with Wang and SCO meeting
[email protected] । Apr 21 2018 7:04PM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिन के चीन दौरे पर आज बीजिंग पहुंचीं जहां वह चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगी और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी।

बीजिंग। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिन के चीन दौरे पर आज बीजिंग पहुंचीं जहां वह चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगी और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। सुषमा का रविवार को वांग से मिलने का कार्यक्रम है। वांग यी को पिछले महीने स्टेट काउंसिलर के तौर पर पदोन्नति दिए जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। नयी भूमिका मिलने के साथ वांग विदेश मंत्री भी बने हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह संबंधों को सुधारने के लिए उच्च स्तर के संवाद की गति बढ़ाने के मकसद से दोनों देशों की ओर से किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। 

पिछले साल डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों ने तनाव कम करने और रिश्ते सुधारने के लिए संवाद बढ़ाया है। सुषमा और वांग की इस मुलाकात से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी यांग जेची ने शंघाई में मुलाकात की थी। विदेश मंत्री 24 अप्रैल को आठ सदस्यीय एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। ।वह इस समूह के सदस्य देशों के दूसरे विदेश मंत्रियों के साथ 23 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगी। वह मंगोलिया का दौरा भी करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़