Ramcharitmanas Controversy | स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म के ‘कुछ ठेकेदारों’ की तुलना आतंकियों से की

Swami Prasad Maurya
ANI

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को धर्म के ‘‘कुछ ठेकेदारों’’ की तुलना आतंकियों और जल्लाद से की। मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी हाल में मेरे दिये गये बयान पर धर्म के कुछ ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को धर्म के ‘‘कुछ ठेकेदारों’’ की तुलना आतंकियों और जल्लाद से की। मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी हाल में मेरे दिये गये बयान पर धर्म के कुछ ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए - आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।’’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के अवंतिपुरा से फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया

उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि रामचरितमानस की कुछ कड़ियां जाति के आधार पर समाज के एक बड़े तबके का अपमान करती हैं और इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़