समर्थक विधायकों के साथ साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- यूपी को भाजपा से कराएंगे मुक्त

Swami Prasad Maurya
अंकित सिंह । Jan 14 2022 2:02PM

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। हालांकि आज दारा सिंह चौहान पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में वह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

हाल में ही योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, और धर्म सिंह सैनी कई और विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अखिलेश यादव की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के अलावा कई विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। हालांकि आज दारा सिंह चौहान पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में वह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। भाजपा छोड़ने के बाद भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज 14 जनवरी मकर संक्रांति का दिन भारतीय जनता पार्टी की समाप्ति का इतिहास लिखने जा रहा है। मौर्य ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के वह नेता जिन्हें हमसे बात करने की फुर्सत नहीं थी। हमारे जाने के बाद अब उन्हें नींद ही नहीं आ रही है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि  मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए। हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है। 

इसे भी पढ़ें: नेताओं के इस्तीफे पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह, टिकट कटने पर लोग जाते हैं, पीएम मोदी देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद बज गया है। भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है। अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है। वहीं धर्म सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 5 सालों में पिछड़ों, दलितों का राजनीतिक, आर्थिक, रोजगार और आरक्षण के क्षेत्र में पूरी तरह से शोषण हुआ। इसे देखते हुए हम पिछड़े, ​दलित वर्ग के लोग मकर संक्रांति के समय समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़