बधाई देने वाले अवैध 'होर्डिंग' पर पुलिस को करनी चाहिए कार्रवाई: अजित पवार

Ajit Pawar

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘‘अगर होर्डिंग अवैध हैं तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। मैंने किसी को (पार्टी कार्यकर्ता और अन्य) अनधिकृत ‘होर्डिंग’ लगाने के लिए नहीं कहा। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा नियमों का पालन करता है।’’

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि पुलिस और नगर निकाय प्राधिकारी उन्हें जन्मदिन पर बधाई देते हुए पुणे तथा पिंपरी चिंचवाड में लगाए गए अनधिकृत ‘होर्डिंग’ के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। पुणे तथा पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड में सैकड़ों ‘होर्डिंग’ लगाए गए हैं जिनमें पवार और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी गयी है जिनका जन्मदिन 22 जुलाई को आता है। पिंपरी चिंचवाड में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर होर्डिंग अवैध हैं तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। मैंने किसी को (पार्टी कार्यकर्ता और अन्य) अनधिकृत ‘होर्डिंग’ लगाने के लिए नहीं कहा। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा नियमों का पालन करता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एकजुट, संजय राउत बोले- हम 5 साल सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं 

पवार ने कहा कि अगर ये ‘होर्डिंग’ गैरकानूनी हैं तो पिंपरी चिंचवाड महानगरपालिका के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। पवार पुणे जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। कई ‘होर्डिंग’ में फडणवीस को ‘नए पुणे के निर्माता’ और ‘‘विकास पुरुष’’ बताया गया हैजबकि पवार को ‘‘करभारी लयभारी’’ (बेहतरीन प्रशासक) बताया गया है। पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निकायों में चुनाव अगले साल होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़