राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों से बातचीत की जाए: जंग

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि उन्होंने जेएनयू परिसर में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन नहीं किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि उन्होंने जेएनयू परिसर में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन नहीं किया है। साथ ही उनका सुझाव है कि इसके बजाय उनसे बातचीत की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को आगजनी की स्थिति में बुलाया जाए, न कि नारेबाजी होने पर। जंग ने इंडिया टुडे टीवी चैनल से कहा कि वह राष्ट्र विरोध को बढ़ावा नहीं देंगे। वह महज नारेबाजी को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़