तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आर्मस्ट्रांग के परिवार से मुलाकात की, कार्रवाई का आश्वासन दिया

Tamil Nadu CM meets Armstrong family
प्रतिरूप फोटो
@mkstalin

स्टालिन ने पोरकोडी तथा अन्य परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना और सहानुभूति प्रकट की और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पिछले दिनों एक हमले में मारे गए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की पत्नी पोरकोडी से मंगलवार को मुलाकात की और आश्वासन दिया कि इस अपराध को अंजाम देने वालों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। स्टालिन ने पोरकोडी तथा अन्य परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना और सहानुभूति प्रकट की और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। 

इस दौरान हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त मंत्री पीके शेखर बाबू भी उपस्थित थे। राज्य सरकार ने सोमवार को तिरुवल्लूर जिले के पोथुर में बसपा नेता को दफनाये जाने के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रदान की थी। आर्मस्ट्रांग की पांच जुलाई को यहां एक गिरोह ने हत्या कर दी थी और इस मामले के संबंध में कम से कम 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़