तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का बड़ा फैसला! अब घर-घर पहुंचेगा बुजुर्गों-दिव्यांगों का राशन।

stalin
ANI
रेनू तिवारी । Aug 12 2025 10:04AM

तमिलनाडु में अब बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को राशन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। 'मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना' के तहत सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के घर चावल व चीनी सहित आवश्यक राशन पहुंचाएगी, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।

तमिलनाडु सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मंगलवार को 21 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों - वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों - के घर तक राशन पहुँचाने की योजना का शुभारंभ करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्टालिन यहाँ "मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना" का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत चावल और चीनी सहित राशन की सामग्री इच्छित लाभार्थियों के घर तक पहुँचाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: India - Singapore Relations | भारत-सिंगापुर साझेदारी को नई ऊंचाइयां, 10 बड़े समझौतों पर लगेगी मुहर!

इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन राशन कार्ड धारक लक्षित लाभार्थी हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना से लगभग 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। इस पहल के तहत, हर दूसरे शनिवार और रविवार को लाभार्थियों के घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित विवरण पहले ही प्राप्त कर लिए गए हैं और संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ साझा किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरी जगन्नाथ मंदिर के 'महाप्रसाद' की पवित्रता से समझौता नहीं, सरकार ने किया ऑनलाइन बिक्री का प्रस्ताव खारिज

विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मचारी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाएंगे। इस पहल के तहत उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने की मशीन और ई-पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस जनहितैषी कदम पर सरकार को 30.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और सरकार का लक्ष्य समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़