तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,396 मामले, अबतक 56,845 व्यक्ति संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 2,396 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक 1,254 मामले चेन्नई से सामने आए हैं। चेन्नई में अबतक कुल 39,641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,396 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56,845 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हुई जिससे राज्यों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 704 पर पहुंच गयी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते चार दिन से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन के अनुसार आज एक दिन में सबसे अधिक 33,231 लोगों की जांच की गई। राज्य में अबतक 8,61,211 लोगों की जांच की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पांच दिन के संस्थागत पृथकवास का फैसला लिया वापस, जानिए क्या कुछ बदला
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 2,396 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक 1,254 मामले चेन्नई से सामने आए हैं। चेन्नई में अबतक कुल 39,641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 1,045 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,316 हो गई है। राज्य में अब भी 24,822 लोग संक्रमित हैं।
33231 samples tested today, the highest number of #COVID19 tests conducted in a single day in Tamil Nadu. Total 861211 samples have been tested till date: State Health Department https://t.co/Fp9UZpzxk0
— ANI (@ANI) June 20, 2020
अन्य न्यूज़












