तथागत रॉय ने विजयवर्गीय से मुलाकात की, भाजपा में शामिल होने की जतायी इच्छा

तथागत रॉय

रॉय ने कहा कि उन्होंने विजयवर्गीय से मुलाकात की और उनसे कहा कि आगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्राथमिकता प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस सरकार को हराने की होनी चाहिये।

कोलकाता। मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की तथा भाजपा में दोबारा शामिल होने की इच्छा जाहिर की। 

इसे भी पढ़ें: ममता ने केंद्र सरकार से की अपील, कहा- हालात सुधरने तक JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित की जाएं

रॉय ने कहा कि उन्होंने विजयवर्गीय से मुलाकात की और उनसे कहा कि आगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्राथमिकता प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस सरकार को हराने की होनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘ आज मैंने कैलाशजी से मुलाकात की और कुछ ही दिनों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से मुलाकात करूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़