नीतीश के गुस्से को तेजस्वी ने बताया हास्यास्पद, कहा- क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री होता जा रहा है बिहार

Tejashwi
अंकित सिंह । Jan 16 2021 4:42PM

नीतीश पर अपना हमला जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइये।

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज्यादा हमला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया जा रहा है। विपक्ष भी लगातार उन्हीं पर हमलावर है। इन सबके बीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो बिहार के चोर दरवाजे से बने हैं वे मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थका हुआ लग रहे थे।

नीतीश पर अपना हमला जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइये। बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़