नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- बिहार में लगातार बढ़ रहा भ्रष्टाचार

Tejashwi
अंकित सिंह । Mar 13 2021 9:50AM

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार के मुजफ्फरपुर परिसर में शराब की कई बोतलें और कार्टन बरामद होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों सदन के सदस्यों और राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि वास्तविकता क्या है।

राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हो रही है। यहां विकास ठप हो चुकी है। हमने विधानसभा में भी कहा था कि कई सदस्य यहां बैठे है जिन्हें गिरफ्तार होना चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार की सरकार उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय के भाई पर एफआईआर होती है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती। रामसूरत राय ने मीडिया में बयान दिया है कि वो उस स्कूल के संस्थापक नहीं हैं, उनके भाई की जमीन है और उनके भाई ने जमीन लीज पर दी है। कोई और उस विद्यालय को चलाता है। अगर मंत्री जी की बातों में सच्चाई है तो वो एग्रीमेंट की कॉपी पेश करें। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। मंत्री जी को बर्खास्त करना चाहिए। इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार में भाजपा के एक मंत्री अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हैं जबकि कमजोर एवं लाचार नजर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में कार्रवाई करने में असमर्थ हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़