तेजस्वी ने PM Modi से पूछा, क्या आपको Bihar का 'महा जंगल राज' नहीं दिखता?

Tejashwi yadav asked PM Modi
ANI
एकता । Nov 2 2025 2:24PM

तेजस्वी यादव ने बिहार में 'महा जंगल राज' और 'नौकरी नौटंकी' के आरोपों के साथ पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोकामा हत्याकांड और बढ़ती अपराध दर को 'महा जंगल राज' बताते हुए प्रधानमंत्री पर इसे 'न देख पाने' का दावा किया, जबकि रोजगार के वादों को चुनावी नौटंकी करार दिया।

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने मोकामा हत्याकांड में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य में 'महा जंगल राज' होने का आरोप लगाया और पीएम पर बढ़ती अपराध दर को 'न देख पाने' का दावा किया।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भाजपा द्वारा राजद के पुराने शासनकाल को 'जंगल राज' कहने का जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'घटना (मोकामा हत्याकांड) के बाद ऐसा होना ही था। प्रधानमंत्री आज पटना आ रहे हैं। क्या उन्हें आरा, रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या और आए दिन की गोलीबारी दिखाई नहीं देती?' उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में 'महा जंगल राज' की स्थिति पैदा कर दी गई है।

राजद नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि महागठबंधन 14 नवंबर को सरकार बनाएगा और 18 नवंबर को सत्ता संभालेगा। उन्होंने वादा किया कि 26 जनवरी तक बिहार के सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सियासी तनाव के बीच तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! केंद्र से मांगी सुरक्षा

रोजगार के मुद्दे पर मोदी पर वार

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर रोजगार के मुद्दे को लेकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया, 'वह गुजरात में कारखाने लगाते हैं और बिहार में जीत चाहते हैं। यह अब और नहीं चलेगा।'

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 11 सालों में एक भी नौकरी पैदा नहीं की और अब एक करोड़ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो सिर्फ एक नौटंकी है।

इसे भी पढ़ें: दुलार चंद हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का बयान, बोले- मोकामा की जनता पर है पूरा भरोसा

शाह और मोदी के बयान पर पलटवार

तेजस्वी का बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राजद पर 'जंगल राज' चलाने का आरोप लगाया था।

शाह ने कहा था, 'यह चुनाव यह तय करने का मौका है कि बिहार का भविष्य किसे सौंपा जाए। एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने 'जंगल राज' की शुरुआत की। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी है, जिन्होंने विकास किया है।'

पिछले महीने, पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के 'युवराज' और 'झूठे वादों की दुकान' चलाने वाले बताया था।

चुनाव की तारीखें

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़