Telangana के मुख्यमंत्री ने खरगे को राज्य के वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया

CM Reddy
ANI

बयान में बताया गया कि शिखर सम्मेलन में दीर्घकालिक ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ कार्ययोजना की रूपरेखा भी पेश की जाएगी। खरगे और रेड्डी की मुलाकात के दौरान कई सांसद भी मौजूद थे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात कर आठ-नौ दिसंबर को होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। रेड्डी देर रात दिल्ली पहुंचे।

उन्होंने खरगे से मुलाकात कर उन्हें राज्य में होने वाले वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह शिखर सम्मेलन तेलंगाना के विकास दृष्टिकोण, प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और निवेश अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

बयान में बताया गया कि शिखर सम्मेलन में दीर्घकालिक ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ कार्ययोजना की रूपरेखा भी पेश की जाएगी। खरगे और रेड्डी की मुलाकात के दौरान कई सांसद भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़