Telangana Elections: केसीआर ने की 17 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति की घोषणा

KCR
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राव की पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य सात करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की चल संपत्ति का कुल मूल्य नौ करोड़ रुपये से भी अधिक है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को 17.83 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है।

राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राव की पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य सात करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की चल संपत्ति का कुल मूल्य नौ करोड़ रुपये से भी अधिक है।

राव के नाम पर अचल संपत्ति का कुल मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 8.50 करोड़ रुपये रहा और एचयूएफ के नाम पर अचल संपत्ति की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। राव की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से अधिक दर्शायी गयी जबकि एचयूएफ की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़