Terror Funding Case | जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, इस्लामिक स्टेट से जुड़े तारों को काटने की कोशिश

टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टेरर फंडिंग मामले में चल रही जांच के तहत जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में संदिग्धों के घरों की तलाशी ली जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने टेरर फंडिंग को लेकर हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कई स्थानों पर रिहायशी मकानों में छापेमारी की। उनके साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Taliban को पहले गेहूँ दिया, अब तालिबानी राजनयिकों को ट्रेनिंग भी देगा भारत, जानिये क्या है माजरा
आपको बता दे कि इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े केरल के कुछ व्यक्तियों की गतिविधियों से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को वैश्विक आतंकवादी समूह के एक संदिग्ध सदस्य के श्रीनगर स्थित घर पर छापेमारी की थी।
इसे भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy | भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को SC ने दिया झटका, अतिरिक्त मुआवजे की केंद्र की याचिका खारिज की
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के केरल मॉड्यूल के संदिग्ध सदस्य उजैर अजहर भट के श्रीनगर के करफाली मोहल्ला इलाके स्थित घर में छापा मारा गया। इस्लामिक स्टेट को आईएसआईएस के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2021 में एनआईए ने केरल के कदनमन्ना के निवासी मोहम्मद अमीन उर्फ “अबू याहया” के खिलाफ जांच शुरू की थी, जो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर इस्लामिक स्टेट का प्रचार करने वाले कई चैनल संचालित कर रहा था।
अन्य न्यूज़