जम्मू-कश्मीर में हथगोला फेंकने वाले आतंकवादियों के गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवंतीपोरा में पुलिस ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस तरह बड़े विनाशकारी आतंकी हमलों को टाल दिया है।’’
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने ग्रेनेड हमलों में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि ये चारों केंद्रीय कारागार में बंद कैदियों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से तीन हथगोले भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवंतीपोरा में पुलिस ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस तरह बड़े विनाशकारी आतंकी हमलों को टाल दिया है।’’ उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आकिब मंजूर भट, मुदासिर अहमद भट, गुलाम मोहम्मद अहंगर, वारिस बशीर नजर के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि यह चारों त्राल के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, ऐसा करने से बचें वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार
उन्होंने कहा कि वारिस बशीर नजर एक मार्च को मंडुरा में सेना के शिविर पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि वे वेलू पट्टन निवासी इरशाद अहमद भट, जो वर्तमान में एक हत्या के मामले में सेंट्रल जेल श्रीनगर में बंद है और हफू के रहने वाले मुस्तकीम अहमद अहंगर उर्फ वहीद के निर्देश पर ग्रेनेड फेंकने की गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "मुस्तकीम और इरशाद दोनों सेंट्रल जेल श्रीनगर से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वैष्णो देवी धाम के दर्शन किए
स्वच्छता अभियान
आइये अब बात करते हैं जम्मू के एक स्कूल में चल रहे स्वच्छता और नशा मुक्त भारत अभियान की। जम्मू के एक गर्ल्स हाई स्कूल द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस अभियान के बारे में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से बात की। एक शिक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' ने लोगों में अपने परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में व्यवहार में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं एक छात्र ने कहा, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को प्लास्टिक मुक्त और ड्रग मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करें।"
अन्य न्यूज़













