BJP को सेवा करने का अवसर देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद, अमित शाह बोले- कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे

 Amit Shah
Creative Common
अभिनय आकाश । May 13 2023 6:56PM

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा को इतने वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

न तो "डबल इंजन" सरकार के माध्यम से विकास का इसका वादा और न ही इसका मजबूत हिंदुत्व जोर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कर्नाटक में सत्ता बनाए रखने में मदद कर सका। बीजेपी इस बार 2018 में 104 से भी कम केवल 64 सीटें जीतने में कामयाब रही। बीजेपी के अभियान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई शीर्ष मंत्रियों द्वारा रैलियां और रोड शो शामिल थे। अब गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद अदा किया गया है। शाह ने कहा कि बीजेपी को सेवा करने का अवसर देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में नहीं चला BJP का आरक्षण दांव, लिंगायत बाहुल्य सीटों पर भी कांग्रेस का दमदार प्रभाव

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा को इतने वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election Results: आठवीं बार जीते डीके शिवकुमार, JDS के बी नागराजू को 1,22,392 मतों से हराया

इसके साथ ही अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव को लेकर भी गृह मंत्री ने ट्वीट कर आभार प्रक्ट किया है। चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, भूपेंद्र सिंह चौधरी, व पूरी टीम को बधाई। यह विजय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़