पेड़ से लटका मिला सपा नेता का शव, जेब से निकला सुसाइड नोट

[email protected] । Jan 31 2017 2:28PM

समाजवादी पार्टी की यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव का शव आज सुबह थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपत गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला। उनकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

नोएडा। समाजवादी पार्टी की यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव का शव आज सुबह थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपत गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला। उनकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में संजय नागर ने जिलाधिकारी और सपा के कई बड़े नेताओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनके बच्चों की परवरिश का ध्यान रखा जाए। नागर के परिजन और समर्थक इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। उनका आरोप है कि नागर की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि गांव इमलिया के रहने वाले संजय नागर का शव आज सुबह जुनपथ गांव के पास एक पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस को उनके कपड़ों में से कुछ पत्र मिले हैं जिनमें उन्होंने जिलाधिकारी एनपी सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर समेत कई लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनके बच्चों की परवरिश का ध्यान रखा जाये। नागर के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले नागर की उनके साथ व्यापार करने वाले लोगों से कहासुनी हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़