कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर भागी चिट फंड कंपनी, रकम दोगुना करने का दिया था झांसा

chit fundchit fund
निधि अविनाश । Sep 3 2021 5:52PM

कपंनी ने एक स्कीम शुरू की और कहा कि, 4 सालों के अंदर रकम दोगुनी होगी। रकम दोगुनी का झासा देने के चक्कर में कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में डिपॉजिट का दी। बता दें कि इस कंपनी में कई दिनों से ताला लगा हुआ था।

नई दिल्ली के आजादपुर में एक चिट फंड कपंनी ने कई लोगों को चूना लगाया है। बता दें कि यह कंपनी गरीबों के इनवेस्टमेंट कराती थी और जैसे ही अवधि पूरी होती वैसे ही ब्याज समेत गरीबों को उनका पैसा लौटा देती थी। यह सिलसिला करीब 25 सालों तक चला। गरीबों का भरोसा जीतने के बाद कई लोगों ने इस कंपनी में अपने जीवन भर की कमाई इनवेस्ट की। जानकारी के लिए बता दें कि, रकम दोगुना करने का झासा देकर कंपनी कई लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी है और ऑफिस पर ताला लटका दिया है।

इसे भी पढ़ें: जनता के पैसे से बनी संपत्तियों को कौड़ियों के दाम बेच रही है मोदी सरकार: राजीव शुक्‍ला

कई लोगों काे शिकायतों के बाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चाय की दुकान चला रहे शख्स की पत्नी प्रेमवती ने बताया कि आजादपुर के निकिता टावर पर एक कमर्शल कॉम्पलेक्स में वसुंधरा ग्रुप नाम का ऑफिस है। वहां से कपंनी का एक प्रतिनिधि हर दिन उनसे 10 रुपये ले जाती और 100 दिन पूरे होने के बाद उन्हे 100 रूपये लौटा देती थी। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से कंपनी को काफी फायदा हो रहा था। कपंनी ने एक स्कीम शुरू की और कहा कि, 4 सालों के अंदर रकम दोगुनी होगी। रकम दोगुनी का झासा देने के चक्कर में कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में डिपॉजिट का दी। बता दें कि इस कंपनी में कई दिनों से ताला लगा हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़