गोरखपुर जिले की ताजा खबरें: चौरी चौरा में भू माफियाओं से आम जनता त्रस्त

CHAURI

गोरखपुर के निवासी हैं। ये सब मिलकर जबरदस्ती अतिक्रमण के पेशेवर है। डॉ सुरेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी से मांग किया है विकट समस्या को निस्तारित किया जाये तथा जानमाल को संरक्षण दिया जाये। इस भूमाफिया गैंग पर शख्त कार्यवाही तत्काल किया जाय।

 गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के विश्व विख्यात शहीद नगरी चौरी चौरा का क्षेत्र इन दिनों भू माफियाओं के मकड़जाल से पूरी तरह त्रस्त हो गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन भारत के उत्पीड़न प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ सुरेश प्रसाद पाण्डेय निवासी फुटहवा इनार गोरखपुर ने बताया कि वह एक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार है जिन्हें भूमाफियाओं ने नही बख्शा। यहाँ सक्रिय गैंग ने अवैध कब्जा का प्रयास करते हुए कुछ अंश को प्रभावित किया है। समझाने पर हत्या करने और रंगदारी की धमकी दिए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत सभी आला अधिकारियों से 10 बार कर चुके हैं। आज तक न तो कोई सार्थक कार्य वाही हुई न तो अतिक्रमण मुक्त हुआ क्योंकि ये सभी कुख्यात अपराधी तत्व हैं। 

इसे भी पढ़ें: केरल के टीवी पत्रकार विपिन चंद का कोविड-19 से निधन, सीएम विजयन ने जताया दुख

इस गैंग का मुख्य सरगना राघवेंद्र उर्फ मुन्ना यादव एवम् मानवेन्द्र यादव पुत्रगण राम बेलास यादव निवासी ग्राम नेवाड़ी थाना झंगहा जिला गोरखपुर हैं। राघवेन्द्र तहसील चौरी चौरा में दस्तावेज लेखक हैं जो गलत ढंग से रजिस्ट्री कराने एवम् जमीन पर अवैध कब्जा करने में माहिर है। इसके ऊपर कई अपराध पंजी बद्ध हैं। यही हाल  मानवेन्द्र  का है। स्मरणीय है कि पहले ये सपाई थे आज भा ज पा में नेता बन गए हैं। ये अघोषित सम्पत्ति के मालिक है। इसी गैंग में ईश्वर चन्द्र उर्फ पिंटू जायसवाल एवम् महिला भूमाफिया बिंद्रावती देवी हैं जिसकी मुख्य भूमाफिया की भूमिका है। साथ में उमेश चन्द्र एवं कई लिप्त हैंं। ये तीनों फुटहवा इनार थान चौरीचौरा। गोरखपुर के निवासी हैं। ये सब मिलकर जबरदस्ती अतिक्रमण के पेशेवर है। डॉ सुरेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी से मांग किया है विकट समस्या को निस्तारित किया जाये तथा जानमाल को संरक्षण दिया जाये। इस भूमाफिया गैंग पर शख्त कार्यवाही तत्काल किया जाय।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़