- |
- |
किसानों की मांगों पर सरकार की हठधर्मिता ठीक नहीं, किसान हमारा अन्नदाता भगवान है- जीतू पटवारी
- दिनेश शुक्ल
- दिसंबर 4, 2020 21:23
- Like

उन्होंने कहा कि जीवन देने वाला भगवान है, उसी प्रकार जीवन चलाने वाला अन्न होता है और उसे उगाने वाला किसान है। वह भी भगवान की श्रेणी में ही आता है। यह मैं ही नहीं बल्कि मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और देश के प्रधानमंत्री जी भी यह बात कहते है।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि किसान की बात में भी राष्ट्रीयता है। सैनिक की बात आती है, देश की सुरक्षा की बात आती है तो राष्ट्रीयता की बात आती है। उसी प्रकार जब किसान की बात होती है, तो राजनीतिक भाव गौण हो जाते है। किसान कांग्रेस और बीजेपी से परे है। उन्होंने कहा कि जीवन देने वाला भगवान है, उसी प्रकार जीवन चलाने वाला अन्न होता है और उसे उगाने वाला किसान है। वह भी भगवान की श्रेणी में ही आता है। यह मैं ही नहीं बल्कि मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और देश के प्रधानमंत्री जी भी यह बात कहते है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को किया खारिज, तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुँचे सीएम हाउस
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मानता हूँ कि रात के अंधेरे में भाजपा ने जो अध्यादेश लाकर कानून पास करवाए वो अपने आप में यह बताता है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अन्न उगाने में जो भी लागत आती है, चाहे वह खाद हो, बीज हो, बिजली हो, पानी हो इसकी लागत से दुगना उपज का न्यूनतम मूल्य होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूँ 14 सौ रूपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि अगामी सत्र में वह प्राइवेट मंडियां खोलने का अध्यादेश ला रहे है। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी किसानों के मामले में पूरे देश को भ्रमित करना चाहती है। किसान की जब बात आती है तो कांग्रेस और भाजपा गौण हो जाती है राजनीतिक भाव गौण हो जाते है। किसान हमारा अन्नदाता है आपका, हमारा और देश का शुभचिंतक है। किसानों की जो मांग है, सकारात्मकता से उन मुद्दों पर बात होनी चाहिए, उन पर काम होना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि हठधर्मिता किसी भी रूप में सरकार के लिए ठीक नहीं है।
रात के अंधेरे में किसानों से जुड़े बिल को पास करना यह बताता है कि दाल में कुछ काला है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) December 4, 2020
- मोदी जी, किसानों से किए गए फसलों की लागत से दोगुना समर्थन मूल्य के वादे को पूरा करों..। pic.twitter.com/5lwzLoHorK
Related Topics
किसान आंदोलन जीतू पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्नदाता भाजपा हठधर्मिता राजनीतिक भाव गौण एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Peasant movement Jeetu Patwari Executive Chairman Madhya Pradesh Congress Committee Food giver B J P Dogma Political sentiment MP News Hindi MP Newsनाबालिग लड़की के साथ परिचित युवक ने खंडहर में बंधक बनाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 23:43
- Like

थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है, जो पिछले दिनो 25 फरवरी 21 को शाम 6:30 बजे चकरघटा मंदिर के समीप स्थित ग्राउंड में अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इस दौरान ग्राम घाना खमरिया निवासी अंकित श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष नामक युवक आया और छात्रा को बात करने के बहाने बुलाया।
इसे भी पढ़ें: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में मध्य प्रदेश सीहोर के खिलाड़ियों का जलवा
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी 'मैरीटाइम इंडिया समिट में हुईं शामिल, प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में मध्य प्रदेश सीहोर के खिलाड़ियों का जलवा
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 23:23
- Like

तो वही बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में 60 किलोग्राम में रेखा कुशवाहा गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में 52 किलोग्राम में महक लोधी गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका 40 किलोग्राम वजन वर्ग में काजल असाटिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी युवा बॉक्सरों ने हरियाणा के भवानी खेड़ा में हुई तीसरी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में 25 फरवरी से 28 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में सीहोर के युवा बॉक्सरों ने अपना जलवा दिखाया और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी युवा बॉक्सरों ने अपने-अपने वजन वर्ग में मेडल जीते।
सीनियर वर्ग में 68 किलोग्राम में आनंद पंसोरिया (कैप्टन) ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग में 64 किलोग्राम लखन लाल वर्मा सिल्वर मेडल, 64 किलोग्राम में सीनियर वर्ग में विकास दास ब्रॉन्ज मेडल, 58 किलोग्राम वजन वर्ग सीनियर में यश सूर्यवंशी सिल्वर मेडल, 54 किलोग्राम में सीनियर वर्ग में धीरज सेन ब्रॉन्ज मेडल, जूनियर वर्ग में वंश सूर्यवंशी 46 किलोग्राम ब्रॉन्ज मैडल जीते है।
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव रखेगा प्रदेश सरकार का बजट- विष्णुदत्त शर्मा
तो वही बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में 60 किलोग्राम में रेखा कुशवाहा गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में 52 किलोग्राम में महक लोधी गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका 40 किलोग्राम वजन वर्ग में काजल असाटिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। सभी बॉक्सरों को बधाई देने वालो में सीहोर के सभी खेल संघों ने युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी 'मैरीटाइम इंडिया समिट में हुईं शामिल, प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 22:57
- Like

मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी सिवनी जिले की दीपमाला को इसमें शामिल होने का अवसर मिला है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि, दीपमाला स्वयं के बैटरी निर्माण उद्योग से जुड़ी हुईं हैं और उन्होंने हाल ही में भारत-अमेरिका के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक परिचर्चा में हिस्सा लेकर मप्र का प्रतिनिधित्व किया था।
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव रखेगा प्रदेश सरकार का बजट- विष्णुदत्त शर्मा
Related Topics
महिला उद्यमि दीपमाला सिवनी मध्य प्रदेश मैरीटाइम इंडिया समिट शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैटरी निर्णाण उद्योग एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Women Entrepreneurs Deepmala Seoni Madhya Pradesh Maritime India Summit Inauguration Prime Minister Narendra Modi Battery Niranjan Udyog MP News Hindi MP News
