किसानों की मांगों पर सरकार की हठधर्मिता ठीक नहीं, किसान हमारा अन्नदाता भगवान है- जीतू पटवारी

Jeetu Patwari, Executive Chairman
दिनेश शुक्ल । Dec 4 2020 9:23PM

उन्होंने कहा कि जीवन देने वाला भगवान है, उसी प्रकार जीवन चलाने वाला अन्न होता है और उसे उगाने वाला किसान है। वह भी भगवान की श्रेणी में ही आता है। यह मैं ही नहीं बल्कि मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और देश के प्रधानमंत्री जी भी यह बात कहते है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि किसान की बात में भी राष्ट्रीयता है। सैनिक की बात आती है, देश की सुरक्षा की बात आती है तो राष्ट्रीयता की बात आती है। उसी प्रकार जब किसान की बात होती है, तो राजनीतिक भाव गौण हो जाते है। किसान कांग्रेस और बीजेपी से परे है। उन्होंने कहा कि जीवन देने वाला भगवान है, उसी प्रकार जीवन चलाने वाला अन्न होता है और उसे उगाने वाला किसान है। वह भी भगवान की श्रेणी में ही आता है। यह मैं ही नहीं बल्कि मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और देश के प्रधानमंत्री जी भी यह बात कहते है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को किया खारिज, तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुँचे सीएम हाउस

जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मानता हूँ कि रात के अंधेरे में भाजपा ने जो अध्यादेश लाकर कानून पास करवाए वो अपने आप में यह बताता है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अन्न उगाने में जो भी लागत आती है, चाहे वह खाद हो, बीज हो, बिजली हो, पानी हो इसकी लागत से दुगना उपज का न्यूनतम मूल्य होना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूँ 14 सौ रूपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि अगामी सत्र में वह प्राइवेट मंडियां खोलने का अध्यादेश ला रहे है। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी किसानों के मामले में पूरे देश को भ्रमित करना चाहती है। किसान की जब बात आती है तो कांग्रेस और भाजपा गौण हो जाती है राजनीतिक भाव गौण हो जाते है। किसान हमारा अन्नदाता है आपका, हमारा और देश का शुभचिंतक है। किसानों की जो मांग है, सकारात्मकता से उन मुद्दों पर बात होनी चाहिए, उन पर काम होना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि हठधर्मिता किसी भी रूप में सरकार के लिए ठीक नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़